10 बेहतरीन क्यूट शायरी हिंदी 

आप इतने क्यूट हो की दिल आप पर फिदा हो गया जबसे देखा है आपको बेइंतहा मोहब्बत है हो गया

महफूज रखती हो दिल में तेरे इश्क का फसाना आंखो से पढ़ लिया करो क्या जरूरी है बताना

आप जैसा कोई प्यारा नही है एक ही हो आप जैसा खुदा ने दूसरा कोई बनाया नही है

जितना बचा है सफर जिंदगी का आपके साथ बिताने का इरादा है कभी न छोडूंगा साथ आपका ये मेरा आपसे वादा है

वो थोड़ी सी पागल है और थोड़ी नखरीली भी मगर जैसी भी है जान है हमारी

वो शख्स नादान सा लगता है पता नही क्यों वो अपनी जान सा लगता है

जादू है उसकी हर एक बात में याद बहुत आती है दिन और रात में कल जब देखा था सपना रात में तब उसका ही हाथ था मेरे हाथ में

छोटी छोटी बातो पर नखरे दिखाती है इस कदर वो स्माइल से सब पर कहर ढाती है

जिंदगी चाहे कैसी भी हो बस आपका साथ मिल जाए तो सफर खूबसूरत बन जाए