न जाने कैसा रिश्ता जुड़ा है तुमसे मिल कर मेरा हर दर्द दूर हो जाता है

उस शख्स से बस इतना सा ताल्लुक है वो परेशान हो तो मुझे नीद नहीं आती

मुझे प्यार नहीं करना  आता है पर जितना आता है सिर्फ तुमसे किया है

तुम्हे जी भर के देख ले फिर भी कुछ कसर बाकी रह जाता है

sayariadda.in

बेइंतहा मोहब्बत का भी अजीब दस्तूर है उसी से होता है जिसका  मिलना तकदीर में नहीं होता

sayariadda.in

ज़िन्दगी के इस भीड़ में तेरा साथ होना उतना ही जरूरी है जितना एक मछली को पानी की

sayariadda.in

लाख कोशिश कर लू मैं पर ये दिल तेरे सिवा किसी का होगा नहीं

sayariadda.in

जाने कैसा उससे रिश्ता जुड़ गया है मेरा मेरे हर ख्याल का हिसा है वो

sayariadda.in

हर पल खुश रहो आप मैंने एक मन्नत माँगा है खुदा से मैंने आपके लिए जन्नत माँगा है

sayariadda.in

जैसे चांदनी के बिना  चाँद अधूरा है वैसे  तुम्हारे बिना मेरी ज़िन्दगी

sayariadda.in