मैं ऊब चुका हूं जिंदगी में
रोज रोज के फसाने से
मौत मुझे अच्छी लगने लगी है
अपनो के दूर जाने से
हमारा दिल भी टूटा उसी के हाथों जिसने संभालने का वादा किया था
बड़े खुश नजर आते हो
ये खुशी नया प्यार मिलने का है या मेरे मरने की खबर सुन के खुश हो
जो तुम्हे ना समझ सका
वो तुम्हारा दर्द क्या समझेगा
Learn more
क्या गजब की दास्तान है
हमारी मोहब्बत का वो मेरी होना नही चाहती और मैं उसके बिना किसी और का
किसी दिन रूठेंगे हम भी ऐसे मिलने को तरस जायेंगे लोग हमसे
तुम्हे पाने की तलाश मेरी कभी खत्म ही नही होती हर रोज नए नए तरीके आजमाते है
मेरी जिंदगी का वो एक हिस्सा था वो
अब एक किस्सा बन के रह गया है
कब्जा हुआ उसका इस
कदर मेरे दिल पर
वो मुझे मिलती भी नही
और मेरे दिल से निकलती भी नही
हम अपनी जिंदगी बनाना चाहते थे उसे
और वो चंद लम्हा बिताने आए थे