उसके जाने का गम नहीं मुझे

दुःख तो इस बात का है उसने

 फिर किसी से दिल लगा लिया

लोग मोबाइल की तरह दिल को

भी अपडेट करते है

पुराना सब डिलीट करके

नयी यादें रखते है

वो टाइम पास के लिए

मेरे पास आया था

और हम उसे अपना

दिल थमा बैठे

जिससे सिद्दत वाला प्यार होता है

अक्सर वो किस्मत में नहीं होता

अब किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता

मैं उदास रहूँ या दुखी

कैसे भूला दूँ उसे मैं जिसके बिना

मेरा एक पल मेरा नहीं था

बहुत भीड़ है मोहब्बत

के इस शहर में

एक बार छूटने पर

बिछड़ जाते है लोग

जब उस शख्स से तुम्हारी शादी होगी

उस दिन से शुरू मेरी बर्बादी होगी

जरूरी नहीं की हर बात बताई जाये

मोहब्बत है तो जताई जाए

कुछ फर्ज तो उसके भी बनते है

शिकायत तो बहुत करनी है तुमसे

अफ़सोस तुम्हारे पास वक़्त कहा