Top 10 Love Shayari
जाने कौन सा विटामिन है तुझमें
जब तक तेरा दीदार ना कर लू
बेचैनी सी रहती है
अब से तुम सिर्फ तुम नही मेरी जान भी हो
एक बात बोलूं
तुम्हारी बाहों में आ के
जन्नत का एहसास होता है
पूरी मेरी एक ख्वाहिश हो मोहब्बत मैं जिससे करू वही मेरी वाइफ हो
खुदा करे खुशियां तुम्हारी कभी
कम न हो, पल भर के लिए आंखें
तुम्हारी नाम न हो
मेरे हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नही क्योंकि मेरी जिंदगी तू है
मोहब्बत में गुस्सा वही करते है जो सच्चे दिल से इश्क करते
है
तेरा गुस्सा से मुंह फूलना
बिना बात के मुझसे रूठ जाना
ये भी तेरी एक अदा है मुझे सता
ने का
ना चाहते हुए भी जुबां
आप जाता है तेरा नाम
कभी तेरी तारीफ में तो
कभी शिकायत में
Learn more