Breakup के बाद कभी न करे ये 8 गलतियाँ
F
1. न करे "जस्ट फ्रेंड " बने रहने की गलती
जब आप अपने पार्टनर के साथ "जस्ट फ्रेंड" बन के बात करेंगे तो आपको पुराणी यादें आती रहेंगी और आप परेशान हो जायेंगे
2. सिर्फ खुद को दोषी कभी न ठहराए
यदि आपका ब्रेकअप हो जाता है तो सिर्फ आपकी गलती नहीं होती कही न कहीं वो भी दोषी होता इसलिए खुद दोषी न ठहराए
3. करियर पर फोकस करें
ब्रेकअप के बाद आपके लाइफ कुछ नहीं बचा है ये कभी न सोचे, ये सब भूल हमें अपने करियर पर फोकस करना चाहिए
4. ज्
यादा अकेले न रहे
जक्सर लोग ब्रेकअप के बाद अकेले रहना सुरु कर है जिससे वो बहुत ज्यादा डिप्रेसन में चले जाते है, तो आप ऐसा कभी न करें
5. ज्यादा समय दोस्तों के साथ रहे
ब्रेकअप के बाद प्यार छुटता है दोस्त नहीं | दोस्तों के साथ अपना ज्यादा समय बिताये जिससे ख़ुशी मिलेगी और प्यार आसानी से भुला सकते है
6. मैसेज - कॉल न करें
ब्रेकअप होने के बाद अपनी एक्स को फ़ोन या मैसेज न करें क्योकि उधर रिप्लाई न मिलाने पर आप और दुखी हो सकते है
7. अपनो काम में ज्यादा व्यस्त रहे
हमें खुद को अपने काम में ज्यादा व्यस्त रहना चाहिए जिससे अपने एक्स की यादें कुछ कम हो जाती है
8. ब्लॉक-अनब्लॉक का खेल
ब्रेकअप के बाद एक नए पार्टनर की तलाश भी शुरू हो जाती है. वो हर लड़के को अपने फ्यूचर पार्टनर के तौर पर देखना शुरू कर देती हैं.
ब्रेकअप से जुडी शायरी और स्टेटस पढ़ने के लिए निचे learn more पर क्लिक करें
Learn more