जरूरी नहीं की हर बात बताई जाये मोहब्बत है जताई जाए कुछ फर्ज तो उसके भी बनते है

मैंने तुम्हे जाने दिया इसका मतलब ये नहीं की मुझे प्यार नहीं बस मुझे तुम्हारी ख़ुशी में खुश रहना आता है

होगा तुझे भी मेरी कमी का एहसास एक बार मुझे मर तो जाने दे

बहुत भीड़ है मोहब्बत के इस शहर में एक बार छूटने पर बिछड़ जाते है लोग

जब उस शख्स से तुम्हारी शादी होगी उस दिन से शुरू मेरी बर्बादी होगी

तू किसी और के ख्वाब की चाँद ही सही आखिर गुजरना तुझे मेरी रातों से ही है

क्यों महसूस नहीं होती उसे तकलीफ मेरी जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते है मुझे

भले तू फेर लेती है मुझसे नज़रें पर तुझ में अब भी कही न कही मै बाकी हूँ

बेशक प्यार मेरा अधूरा रह गया पर हम बर्बाद पूरा हुए

गलती से भी भूल मत करना बहुत जल्दी किसी को कुबूल मत करना