जरूरी नहीं की हर बात बताई जाये मोहब्बत है जताई जाए कुछ फर्ज तो उसके भी बनते है
मैंने तुम्हे जाने दिया इसका मतलब
ये नहीं की मुझे प्यार नहीं
बस मुझे तुम्हारी ख़ुशी में
खुश रहना आता है
होगा तुझे भी मेरी कमी का एहसास एक बार मुझे मर तो जाने दे
बहुत भीड़ है मोहब्बत के इस शहर में एक बार छूटने पर बिछड़ जाते है लोग
Learn more
जब उस शख्स से तुम्हारी शादी होगी उस दिन से शुरू मेरी बर्बादी होगी
तू किसी और के ख्वाब की चाँद ही सही आखिर गुजरना तुझे मेरी रातों से ही है
क्यों महसूस नहीं होती उसे तकलीफ मेरी जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते है मुझे
भले तू फेर लेती है मुझसे नज़रें
पर तुझ में अब भी
कही न कही मै बाकी हूँ
बेशक प्यार मेरा अधूरा रह गया
पर हम बर्बाद पूरा हुए
गलती से भी भूल मत करना
बहुत जल्दी किसी को कुबूल मत करना