राधाकृष्ण लव कोट्स इन हिंदी 

प्रेम तो बहुतों ने किया पर राधाकृष्ण सी कोई प्रेम कहानी ना हुई

जब श्याम की बांसुरिया बाजे राधा संग सभी गोपियां भी नाचे

अगर प्रेम सच्चा हो तो कोई मिटा नही सकता दूर भले कर सकता है मगर दिल से निकाल नही सकता 

प्रेम की भाषा बहुत सहज होती है फिर भी कोई समझना नही चाहता

प्यार में कितनी बाधा देखी फिर भी कृष्णा संग राधा देखी

जिसे सच्चे दिल से चाहते है उसे पाने के लिए सारे जहा से लड़ सकते है 

भले ही मैं किसी और का राधे लेकिन दिल में तो तुम्ही रहोगी

हर हाल में पा लेना प्यार नही उसकी खुशी में खुश रहना प्यार है

प्यार में सचाई हो तो जमाना भी कुबूल लेट है